Jobs 2023: मुंबई मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में निकाला बंपर भर्ती मेट्रो में नौकरी पाने के लिए जल्द करे आवेदन, यहां देखिये पदों की पूरी लिस्ट
MMRCL Jobs 2023: मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में उम्मीदवारों के लिए निकाला अलग-अलग पदों पर भर्तिया निकला हैं, इस पद पर उम्मीदवार 1 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं.
MMRCL Recruitment 2023: मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अपनी ओर से एक अधिसूचना जारी किया हैं, जिसके तहत MMRCL में उम्मीदवारो का अन्य पद पर आवेदन कराया जाएगा. जसीके लिए उम्मीदवारों को एमएमआरसीएल के आधिकारिक वेबसाइट mmrcl.com पर जाकर आवेदन करना पड़ेगा. इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 21 जून 2023 से शुरू किया गया था जिसका अंतिम आवेदन करने का तारीख 1 अगस्त 2023 तक समाप्त कर दिया जाएगा यह भर्ती अभियान संस्थान में 22 पद को भरेगा.
MMRCL Recruitment 2023: ये है रिक्ति विवरण
- सहायक महाप्रबंधक: 5 पद
- जूनियर इंजीनियर-II (ट्रैक): 4 पद
- प्रोजेक्ट असिस्टेंट (वित्त): 2 पद
- वरिष्ठ उप महाप्रबंधक: 2 पद
- उप महाप्रबंधक: 2 पद
- जनरल मैनेजर: 1 पद
- उप अभियंता: 1 पद
- पर्यावरण वैज्ञानिक: 1 पद
- पर्यवेक्षक (ऑपरेशन सुरक्षा): 1 पद
- पर्यवेक्षक (सामग्री प्रबंधन): 1 पद
MMRCL Recruitment 2023: आवश्यक शैक्षिक योग्यता और उम्र सीमा
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों शैक्षिक योग्यता नीचे दिए गए सूचना के जरिए पता कर सकते हैं. और इस भर्ती में उम्मीदवार की अधिकतम उम्र सीमा के अनुसार 55/50/40/35 साल तय की गई है. और आरक्षित वर्ग के लोगों को सरकारी आदेश अनुसार छूट दिया जाएगा |
MMRCL 2023 भर्ती मे इतना मिलेगा सैलरी
इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को पद अनुसार 34,020 रुपये से लेकर 2,80,000 रुपये का वेतन दिया जाएगा.
MMRCL Recruitment 2023: यहां भेजना होगा आवेदन पत्र
To, Sr. Deputy General Manager (HR), Mumbai Metro Rail Corporation Limited, MMRCL –Line 3 Transit Office, E Block, Bandra Kurla Complex, Bandra (East), Mumbai- 400051.
Leave a comment