DDU B.A 3rd Year Polity Model Paper 2022
आज की इस पोस्ट में आपके लिए DDU बीए 3rd year में कई बार पूछे गए राजनीति शास्त्र के महत्वपूर्ण objective Questions With Answer दिए गए है।
जोकि बहुत महत्वपूर्ण है, आज की इस पोस्ट में राजनीति शास्त्र से रिलेटेड प्रश्न नीचे दिए गये हैं | यदि आप ये सभी प्रश्न अच्छे से पढ़ के जाते है तो आशा है आपको सफलता मिलेगी |
सभी प्रश्न बहुविकल्पिये होते है और आप लोगो का Exam OMR Sheet पर होता है
B.A 3rd Year Polity Model Paper Objective Questoins In Hindi
1.’POWER : A NEW SOCIAL ANALYSIS’ के लेखक कौन हैं?
(A) बट्टैण्ड रसेल ✔
(B) कार्ल मार्क्स
(C) रूसो
(D) हेगल
2.’POLITICAL POWER’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) गिलिन व गिलिन
(B) लासवेल व काप्लान
(C) ब्रचाश व बराज ✔
(D) मैकाइवर व पेज
3.’POWER AS A POLITICAL CONCEPT’ पुस्तक के
रचनाकार हैं-
(A) डब्ल्यू. ए. रॉब्सन
(B) मैकियावेली
(C) मार्गेन्थाऊ ✔
(D) लासवेल
4.निम्नलिखित में से कौन ‘शिकागो ‘ से सम्बन्धित नहीं है-
(A) डब्ल्यू0 ए0 रॉब्सन ✔
(B) मार्गेन्थाऊ
(C) मेरियम
(D) लासवेल
5.”समस्त गति, सारे सम्बन्ध, सारी प्रक्रियायें,सारी व्यवस्था तथा प्रकृति की हरेक घटना शक्ति की अभिव्यक्ति है।” यह किसका कथन है?
(A) प्रो० मैकाइवर का ✔
(B) प्रो० लास्की का
(C) रॉब्सन का
(D) गार्नर का
6.निम्नलिखित में से शक्ति का प्रमुख स्रोत है-
(A) ज्ञान
(B) संगठन
(C) सत्ता
(D) उपर्युक्त सभी ✔
7.किसने सैन्य शक्ति को राजनीतिक शक्ति के अन्तर्गत रखने की वकालत की है?
(A) गाँधी ने
(B) नेहरू ने
(C) डायक ने ✔
(D) डायसी ने
8.किसने कहा है कि राजनीति ‘प्रभुत्व और नियन्त्रण’ के लिये होने वाला संघर्ष है?
(A) डेविड ईस्टन ने
(B) मार्गेन्थाऊ ने
(C) कैटलिन ने ✔
(D) रूसो ने
9.”समस्त सांसारिक जीवन का मूल आधार दण्ड-शक्ति ही है।”
यह कथन किसका है?
(A) अरस्तू का
(B) चाणक्य का ✔
(C) मनु का
(D) गार्नर का
10.’POWER AND SOCIETY’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(S.U.2019)
(A) लासवेल व काप्लान ✔
(B) मैकाइवर व पेज
(C) गिलिन व गिलिन
(D) कार्ल मार्क्स
11.”समस्त जाति, सभी सम्बन्ध, सभी क्रियायें, सभी व्यवस्थाएँ तथा प्रत्येक घटना शक्ति की ही अभिव्यक्ति है।” किसने कहा है? (S.U.2018)
(A) मार्क्स ने
(B) हीगल ने
(C) मैकाइवर ने ✔
(D) लास्की ने
12.”राज्य का अस्तित्व शक्ति के विकास, उसकी वृद्धि और उसके प्रदर्शन में है।” यह कथन किसका है?
(A) कॉफमैन का ✔
(B) एस. एस. अल्मर का
(C) आर. ए. डॉल का
(D) मार्क्स का
13.”The web of Government” के लेखक कौन हैं?
(A) रूसो ने
(B) हॉब्स
(C) जे0 एस0 मिल्टन
(D) आर0 एम0 मैकाइवर ✔
14.निम्नलिखित में से किसने ‘शक्ति’ को ‘नियन्त्रण’ के अर्थ में
ग्रहण किया है-
(A) रूसो ने
(B) कैटलिन ने ✔
(C) लास्की ने
(D) प्रो0 डायक ने
15.”शक्ति ऐसी योग्यता है जो अपनी इच्छा को कार्यान्वित कर सकती है।’ यह कथन किसका है?
(A) अर्नल्ड ब्रेख्त का ✔
(B) बर्तोल्त ब्रेख्त का
(C) डायसी का
(D) गाँधी का
16.”नियन्त्रण की प्रत्येक प्रक्रिया राजनीतिविज्ञान का एक घटक है।” किसने कहा है?
(A) कैटलिन ने ✔
(B) बेन्थम ने
(C) सिसरो ने
(D) ऑस्टिन ने
17.किसने शक्ति को परिणामों की संभावना को बदलने की क्षमता कहा है ?
(A) हॉब्स ने
(B) लॉक ने
(C) रूसो ने
(D) रॉबर्ट डाल ने ✔
18.”शक्ति भविष्य में कुछ निश्चित लक्ष्यों को प्राप्त करने का एक
वर्तमान साधन है।”
(A) हॉब्स की ✔
(B) लॉक की
(C) रूसो की
(D) बेन्थम की
19.राजनीतिशास्त्र में ‘शक्ति’ का एक केन्द्रीय तत्व के रूप में पहला व्यवस्थित विवेचन किसने किया है?
(A) अरस्तू ने
(B) एक्वीनास ने
(C) कैटलिन ने ✔
(D) रॉबर्ट डाल ने
20.निम्नलिखित में से किसने ‘शक्ति’ को ‘नियन्त्रण’ के रूप में
स्वीकार किया है-
(A) अरस्तू ने
(B) मार्गेन्थाऊ ने ✔
(C) काप्लान ने
(D) उपर्युक्त सभी ने
21.”शक्ति की संकल्पना सम्भवतः समस्त राजनीतिविज्ञान की मूल संकल्पना है, राजनीतिक प्रक्रिया का अर्थ है शक्ति को आकार देना, शक्ति वितरण करना और शक्ति का उपयोग करना।” यह कथन किसका है?
(A) राबर्ट डाल का
(B) लॉसवेल व काप्लान का ✔
(C) मार्गेन्थाऊ का
(D) कार्ल मार्क्स का
22.लासवेल ने शक्ति के कितने मूल्य वर्गों का उल्लेख किया है?
(A) पाँच
(B) छः
(C) सात
(D) आठ ✔
23.किसने कहा है कि शक्ति की परिभाषा कार्यवाही के प्रसंग में ही की जा सकती है?
(A) प्लेटो ने
(B) डेविड सिंगर ने ✔
(C) राबर्ट डाल ने
(D) जे0 एस0 मिल ने
24.”एक व्यक्ति को उस सीमा तक शक्तिशाली कहा जा सकता है, जहाँ तक वह अपने व्यवहार से दूसरे को प्रभावित करता है।” कथन किसका है?
(A) डेविड सिंगर ने
(B) हरबर्ट गोल्ड हैमर ने ✔
(C) हरबर्ट स्पेन्सर ने
(D) हरबर्ट मरक्यूज ने
25.राजनीति शक्ति कितने रूपों में अभिव्यक्त होती है?
(A) तीन ✔
(B) चार
(C) पाँच
(D) छः
Leave a comment