class 12th physics objective question in hindi. भौतिक विज्ञान ( class 12th physics objective question ) कक्षा 12 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
1. एक LCR परिपथ में अनुनाद प्रस्तुत होता है, जब : (व्यंजकों के जकों के अर्थ सामान्य है )
(A) WL = 1/WC
(B) WL = WC
(C) W (L+1/C) = 0
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ (A)
2. प्रत्यावर्ती धारा परिपथ के LCR श्रेणी संयोजन में वोल्टेज प्रत्येक L,C,R घटक में 50 वोल्ट है। वोल्टेज LC संयोजन के बीच होगा :
(A) 50 Volt
(B) 25 Volt
(C) 100 Volt
(D) 0 Volt
Answer ⇒ (D)
3. प्रत्यावर्ती धारा परिपथ में यदि धारा I एवं वोल्टेज के बीच कलान्तर α हो तो धारा का वाटहीन घटक होगा :
(A) Icosaα
(B) Isinα
(C) Itanα
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ (B)
4. यदि किसी प्रत्यावर्ती धारा परिपथ की यथार्थ और आभासी शक्तियाँ क्रमशः PT एवं PA हों तो शक्ति गुणांक होगा :
(A) PT/PA
(B) PT x PA
(C) PA/PT
(D) PT + PA
Answer ⇒ (A)
5. किसी प्रत्यावर्ती धारा परिपथ में धारा एवं विभवान्तर के बीच कलान्तर θ है। तब शक्ति गुणांक होगा :
(A) cosθ
(B) sinθ
(C) tanθ
(D) 1θ
Answer ⇒ (A)
6. चोक कुण्डली का कार्य सिद्धान्त निम्न पर आधारित है :
(A) कोणीय संवेग संरक्षण
(B) स्वप्रेरण
(C) अन्योन्य प्रेरण
(D) संवेग संरक्षण
Answer ⇒ (B)
7. एक उच्चायी परिमापित्र में कण्डलियों में फेरों की संख्या में प्रथांमक में N1 तथा द्वितीयक में N2 तक
(A) N1 = N2
(B) N1 < N2
(C) N1 > N2
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ (B)
8. A.C. का समीकरण i = 50 sin 100t है तो धारा की आवृत्ति होगी –
(A) 50π हर्ट्ज
(B) 50/π हर्ट्ज
(C) 100 π हर्ट्ज
(D) 100/π हर्ट्ज
Answer ⇒ (B)
9. युक्ति जो वोल्टता को बढ़ा देता है उसे क्या कहते हैं ?
(A) प्रतिरोध
(B) अपचायी ट्रांसफॉर्मर
(C) उच्चायी ट्रांसफॉर्मर
(D) ट्रांसफॉर्मर
Answer ⇒ (B)
10. LC परिपथ के प्राकृतिक आवृत्ति बराबर है –
Answer ⇒ (B)
11. LC परिपथ की दोलन की आवृत्ति ƒहै। यदि धारिता एवं प्रेरकत्व दोनों दुगुना कर दिया जाए तो उसकी आवृत्ति होगी –
(A) ƒ/4
(B) 2ƒ
(C) 4ƒ
(D) ƒ/2
Answer ⇒ (D)
12. यदि LCR परिपथ में L= 8.0 हेनरी, C = 0.5 μ F, R=100 Ω श्रेणीक्रम में हैं, तो अनुनादी आवृत्ति होगी –
(A) 600 रेडियन/सेकेण्ड
(B) 500 रेडियन/सेकेण्ड
(C) 600 हर्ट्स
(D) 500 हर्ट्ज
Answer ⇒ (B)
13. एक चोक कुण्डली का व्यवहार परिपथ में धारा को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है –
(A) केवल a.c. परिपथ में
(B) केवल d.c. परिपथ में
(C) दोनों a.c. तथा d.c. परिपथों में
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ (A)
14. LCR परिपथ में धारिकत्व को C से बदलकर 4C कर दिया जाता है। समान अनुनादी आवृत्ति के लिए प्रेरकत्व को L से बदलकर होना चाहिए।
(A) 2L
(B) L/2
(C) L4
(D) 4L
Answer ⇒ (D)
15. ट्रान्सफॉर्मर के प्राथमिक तथा द्वितीय कुण्डली में लपेटों की संख्या क्रमशः 1000 तथा 3000 है। यदि 80 वोल्ट के a.c. प्राथमिक कुण्डली में आरोपित किया जाता है तो द्वितीयक कुण्डली के प्रति फेरों में विभवांतर होगा –
(A) 240 वोल्ट
(B) 2400 वोल्ट
(C) 0.024 वोल्ट
(D) 0.08 वोल्ट
Answer ⇒ (D)
16. अपचायी ट्रान्सफॉर्मर बढ़ाता है –
(A) धारा
(B) वोल्टता
(C) वाटता
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ (A)
17. LCR परिपथ में धारा के महत्तम मान के लिए होता है –
(A) ω2 = LC
(B) ω2 = 1/LC
(C) ω = 1/LC
(D) ω = √¯LC
Answer ⇒ (B)
18. LCR श्रेणीक्रम परिपथ में R, L तथा C में वोल्टता क्रमशः VR,VL तथा VC है तो आरोपित a.c. स्रोत की वोल्टता होगी –
(A) VR + VL+ VC
(B)
(C) VR + Vc + VL
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ (B)
19. प्रत्यावर्ती धारा का ऊष्मीय प्रभाव प्रमुखतः है –
(A) जूल ऊष्मन
(B) पेल्टियर ऊष्मन
(C) टॉमसन प्रभाव
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ (A)
20. चोक कुंडली का शक्ति गुणांक है
(A) 90°
(B) 0
(C) 1
(D) 180°
Answer ⇒ (B)
21. संधारित्र का शक्ति गुणांक लगभग है –
(A) 90°
(B) 1
(C) 180°
(D) 0
Answer ⇒ (D)
22. LCR श्रेणी क्रम परिपथ में ω कोणीय आवृत्ति का एक A.C. स्रोत जुड़ा है। धारा का शिखर मान महत्तम होगा, यदि
Answer ⇒ (C)
23. निम्नलिखित में से किसके लिए संधारित्र अनंत प्रतिरोध की तरह कार्य करता है ?
(A) DC
(B) AC
(C) DC तथा AC दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ (A)
24. L-C परिपथ को कहा जाता है –
(A) दोलनी परिपथ
(B) अनुगामी परिपथ
(C) शैथिल्य परिपथ
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ (A)
25. प्रतिबाधा (Impedance) का S.I. मात्रक होता है –
(A) हेनरी
(B) ओम
(C) टेसला
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ (B)
26. यदि प्रत्यावर्ती धारा एवं वि०वा० बल के बीच कलान्तर Φ हो, तो शक्ति गुणांक का मान होता है –
(A) 1 + tanΦ
(B) cos2Φ
(C) 1 – sinΦ
(D) cosΦ
Answer ⇒ (D)
27. प्रत्यावर्ती धारा i का समय t के साथ ग्राफ का अवलोकन करें। माध्य धारा का मान शून्य है :
(A) [t1,t3] पर
(B) [t1, t2] पर
(C) [0, t1] पर
(D) [0, t3] पर
Answer => (A)
28. एक प्रत्यावर्ती विधुत धारा का समीकरण I = 0.6 sin 100πt से निरूपित है। विधुत धारा की आवृत्ति है –
(A) 50 π
(B) 50
(C) 100π
(D) 100
Answer ⇒ (B)
29. शक्ति गुणक किसके बीच बदलती है ?
(A) 3.5 और 5
(B) 2 और 2.5
(C) 0 और 1
(D) 1 और 2
Answer ⇒ (B)
30. बायें चित्र में धारा i की कला Φ है। दायें चित्र में धारा i’ की कला होगी –
(A) Φ
(B) Φ-π/2
(C) Φ + π /2
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ (A)
31. प्रत्यावर्ती विभव लगाने पर एक दिष्ट धारा उत्पन्न करने वाले संयंत्र का नाम है –
(A) रेक्टिफायर
(B) ट्रांसफॉर्मर
(C) ऑसिलेटर
(D) फिल्टर
Answer ⇒ (A)
32. धारिता C का एक संधारित्र प्रतिरोध R के एक प्रतिरोधक के साथ श्रेणीबद्ध किया जाता है। कोणीय आवृत्ति ω का एक ए०सी० (A.C.) स्रोत इसके आड़े संबंद्ध किया जाता है। प्रतिबाधा होगा-
(A) RC
(B)
(C)
(D) RωC
Answer ⇒ (C)
33. एक प्रतिरोधक का प्रतिरोध χ = R तथा श्रेणीबद्ध संधारित्र C का प्रतिघात y है। तब संयोजित ए०सी० (A.C.) स्रोत की कोणीय आवृत्ति होगी
(A) x / y (1/RC)
(B) xyRC
(C) ( 1 / RC ) x / y
(D) y / x / R / C
Answer ⇒ (A)
34. चित्र में प्रतिरोधक से जाती धारा की कला में कितना परिवर्तन होगा यदि एक संधारित्र C पार्श्वबद्ध कर दिया जाय ?
(A) कोई कला परिवर्तन नहीं
(B) कला में π/2 का परिवर्तन होता है
(C) कला में π का परिवर्तन होता है
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ (A)
35. एक प्रतिरोधक R की श्रेणी में एक संधारित्र C जोड़ देने पर प्रतिरोधक की धारा की कला में परिवर्तन होता है –
(A) कोई कला परिवर्तन नहीं
(B) कला में π/2 का परिवर्तन होता है
(C) कला में π का परिवर्तन होता है
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ (D)
36. श्रेणीबद्ध LCR परिपथ का शक्ति गुणक होता है।
(A) R
(B) Z/R
(C) R/Z
(D) RZ
Answer ⇒ (C)
37. एक प्रत्यावर्ती धारा की शिखर वोल्टता 440V है। इसकी आभासी वोल्टता के है –
(A) 220V
(B) 440V
(C) 220√2V
(D) 440√2V
Answer ⇒ (C)
38. L-R परिपथ की प्रतिबाधा होती है –
(A) R2 + ω2L2
(B)
(C) R + ωL
(D)
Answer ⇒ (D)
39. यदि प्रत्यावर्ती धारा तथा विधुत वाहक बल के बीच Φ कोण का कलांतर हो. तो शक्ति गुणांक का नाम होता है –
(A) tanΦ
(B) cos2Φ
(C) sinΦ
(D) cosΦ
Answer ⇒ (C)
40. यदि धारा और विभवान्तर के बीच कलान्तर φ हो तो शक्ति गुणांक होता है –
(A) sinφ
(B) cosφ
(C) tanφ
(D) none
Answer ⇒ (B)
41. यांत्रिक ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में बदलने के लिए हम प्रयोग करते हैं –
(A) दिष्ट धारा डायनेमो
(B) मोटर
(C) एसी मोटर
(D) ट्रांसफॉर्मर
Answer ⇒ (A)
42. निम्नलिखित में से किसके लिए संधारित्र अनंत प्रतिरोध की तरह कार्य करता है ?
(A) DC
(B) AC
(C) DC तथा AC दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ (A)
43. विधुतलेपन में व्यवहार आने वाली धारा होती है –
(A) दिष्ट धारा (D.C.)
(B) प्रत्यावर्ती धारा (A.C.)
(C) भँवर धारा
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ (A)
44. शीर्ष धारा I0 और वर्ग मूल्य धारा Irms में संबंध है –
(A) I0 = √¯2Irms
(B) I0 = Irms
(C) I0 = 2Irms
(D) I0 = Irms / √¯2
Answer ⇒ (A)
45. परिपथ में वर्ग माध्य मूल धारा का मान है
(B) 2.20A
(C) 8.1J
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ (B)
46. चित्र में प्रेरक से जाती धारा का वर्ग माध्य मूल मान है
(B) 20 A
(C) 0.6 J
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ (A)
47. 1/Lω की इकाई है –
(A) R की इकाई
(B) Lω की इकाई
(C) दोनों की इकाई
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ (D)
48. 50Ω का एक प्रतिरोधक 15 V के किसी दोलित्र से जोड़ा गया है। यदि दोलित्र की आवृत्ति 50 Hz तथा 100 Hz पर समंजित की जाए, तो परिपथ में प्रवाहित धारा का अनुपात होगा
(A) 1 : 1
(B) 10 : 3
(C) 1 : 2
(D) 3 : 5
Answer ⇒ (A)
49. यदि प्रत्यावर्ती धारा तथा विधुत वाहक बल के बीच φ कोण का कलांतर हो, तो शक्ति गुणांक (power factor) का मान होता है
(A) tanφ
(B) cos2φ
(C) sinφ
(D) cosφ
Answer ⇒ (D)
50. L-R परिपथ का शक्ति गुणांक होता है
(A) R = ωL
(B)
(C)
(D) ωL/R
Leave a comment