1. भारतीय संविधान के अनुछेद 14 मे लिखा हुआ ‘ कानून के समक्ष समानता’ किस देश के संविधान से लिया गया है ?
(A) ब्रिटेन
(b) USA
(c) फ्रांस
(d) उपयुक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
2. भारतीय संविधान को बनाने मे कितना समय लगा ?
(A) 1 वर्ष 10 माह और 12 दिन
(b) 2 वर्ष 10 माह और 5 दिन
(c) 2 वर्ष 11 माह और 18 दिन
(d) उपयुक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
3. राज्य का मंत्रिपरिषद सामूहिक तौर पर किसके प्रति उतरदायी है ?
(A) मुख्यमंत्री
(b) राज्यपाल
(c) विधान- सभा
(d) उपयुक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
4. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
73 वे संशोधन के बाद विकेन्द्रीकरण किया गया
- निर्णय लेने की शक्तियों का
- पूर्ण व्यावस्था का
- न्यायिक शक्तियों का
- प्रशासनिक शक्तियों का
(A) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 1, 2 और 4
(c) केवल 2, 3 और 4
(d) उपयुक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
5. राज्यसभा मे प्रतिनिधित्व मे शामिल है
(A) नागरिकों द्वारा सीधे चुने गए सदस्य
(b) अप्रत्यक्ष रूप से नागरिकों द्वारा उनके प्रतिनिधियों के माध्यम से चुने गए सदस्य
(c) भारत के राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत सदस्य
(d) उपयुक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
6. निम्नलिखित मे से किसका संबंध भारत के सर्वोच न्यायालय से है ?
(A) अपीलीय अधिकार क्षेत्र
(b) मूल्य अधिकार क्षेत्र
(c) कॉलेजिउम प्रणाली
(d) उपयुक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
7. 73 वे संविधान संशोधन अधिनियम के तहत पंचायती राज संस्थाओ मे चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम कितनी आयु होना आवश्यक है।
(A) 21 वर्ष
(b) 25 वर्ष
(c) 18 वर्ष
(d) उपयुक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
8. भारत मे जिला स्तर उपभोक्ता विवाद निवारण के संदर्भ मे निम्नलिखित मे से कौन सा कथन सही नहीं है ?
(A) राज्य सरकार यदि उचित समझे तो एक जिले मे एक से अधिक जिला फोरम की स्थापना कर सकती है ?
(b) जिला फोरम के सदस्यों मे से एक महिला होगी
(c) जिला फोरम उन शिकायतों पर विचार करता है जहां वस्तुओ या सेवाओ का मूल्य पचास लाख रुपए से अधिक नहीं होता है ।
(d) उपयुक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
9. एक पंचायत समिति किस स्तर पर एक पंचायती राज संरचना का संचालन करती है ?
(A) जिला स्तर पर
(b) ग्राम पंचायत स्तर पर
(c) ब्लॉक-स्तरीय निकाय
(d) उपयुक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
10. निम्नलिखित मे से किसे समुदाय विकास के पहले कार्यक्रम के रूप मे स्थापित किया गया था ?
(A) राष्ट्रीय विस्तार सेवा
(b) एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम
(c) सहयोग आंदोलन
(d) उपयुक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
11. एस ई जेड अधिनियम, 2005 के उद्देश्य क्या है ?
- अतिरिक्त आर्थिक गतिविधियों का उत्पादन
- वस्तुओ और सेवाओ के निर्यात को बढ़ावा
- रोजगार निर्माण
(A) 1, 2 और 3
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) उपयुक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
12. कृषि विपणन प्रणाली मे सुधार के लिए भारत सरकार द्वारा अपनाया गया नीतिगत उपाय क्या है ?
(A) न्यूनतम समर्थन मूल्य
(b) बफर स्टॉक का रखरखाव
(c) सार्वजनिक वितरण प्रणाली
(d) उपयुक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
13. किस समिति ने प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 को अधिनियम करने का सुझाव दिया ?
(A) रंगराजन समिति
(b) एस वी एस राघवन समिति
(c) विजय केलकर समिति
(d) उपयुक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
14. निम्नलिखित मे से कौन सी पंचवारसिय योजना, मानव संसाधन विकास पर केंद्रित थी ?
(A) प्रथम
(b) तृतीय
(c) पंचम
(d) उपयुक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
16. भारत के निम्नलिखित मे से किस राज्य ने अप्रैल से सितंबर 2022 के दौरान उच्चतम प्रत्याक्ष विदेशी निवेश इकिटी के रूप मे प्राप्त किया ?
(A) कर्नाटक
(b) त्रिपुरा
(c) गुजरात
(d) उपयुक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
17. किस बजट मे वित मंत्री ने उदारीकृत विनिमय दर प्रबंधन प्रणाली की घोषणा की ?
(A) यूनियन बजट, 1991-1992
(b) यूनियन बजट 1992-1993
(c) यूनियन बजट 1993-1994
(d) उपयुक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
18. पंचवर्षीय योजना के उद्देश्य निम्नलिखित मे से कौन से थे ?
- विकास
- आधुनिकरण
- आत्मनिर्भरता
- साहित्य
(A) केवल 1, 3 और 4
(b) केवल 2, 3 और 4
(c) केवल 1,2 और 4
(d) उपयुक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
19. गरीबी रेखा को निर्धारित करने के लिए कौन सा संगठन सर्वेक्षण करता है ?
(A) एन० एस० एस० ओ०
(b) नीति आयोग
(c) आर० बी० आई०
(d) उपयुक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
20. भारत का ब्यापार संतुलन दिसंबर 2022 के लिए है ?
(A) (-) 10.50 अरब अमरीकी डॉलर
(b) (+) 11.98 अरब अमरीकी डॉलर
(c) (-) 11.98 अरब अमरीकी डॉलर
(d) उपयुक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
21. वर्ष 2022-2022 के लिए सबसे कम महिला कार्यबल भागीदारी दर कितने प्रतिशत पर बिहार मे दर्ज की गई ?
(A) 4% ग्रामीण क्षेत्रों मे और 6.5% शहरी क्षेत्रों मे
(b) 6% ग्रामीण क्षेत्रों मे और 8.1% शहरी क्षेत्रों मे
(c) 7% ग्रामीण क्षेत्रों मे और 9.1% शहरी क्षेत्रों मे
(d) उपयुक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
22. अधिनियम कर उद्योग किस जिले मे है?
(A) दरभंगा
(b) पूर्णिया
(c) किशनगंज
(d) उपयुक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
23. केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 24 नवंबर, 2021 को प्रकाशित राष्ट्रीय परिवार सर्वेक्षण-5 के अनुसार बिहार के लिंग अनुपात मे काफी अच्छा सुधार हुआ है ? यह 2015-2016 मे ___ से बढ़कर 2020-2022 मे हो गया है ।
(A) 1062, 1090
(b) 1040, 1070
(c) 1030, 1050
(d) उपयुक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
24. बिहार आर्थिक सर्वेक्षण (2021-2022) के अनुसार, 2020-2021 मे बिहार के सकल राज्य घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर कितनी रही ?
(A) 3%
(b) 2 %
(c) 2.5%
(d) उपयुक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
25. निम्नलिखित मे से कौन सा एक बिहार की अर्थव्यवस्था के मामले मे सही है ?
(A) भारत मे सबसे कम विकास दर मे से एक है जो 2.5% है ।
(b) बिहार मे अधिकतर प्राथमिक वस्तुओ का उत्पादन होता है ।
(c) अर्थव्यवस्था का व्यावसायिक ढांचा ऊपर से स्थिर है ।
(d) उपयुक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
26. प्रथम बार संघर्ष के तरीकों के रूप मे स्वदेशी एवं बहिष्कार किसके दौरान अपनाए गए थे ।
(A) साइमन कमीशन के भारत आगमन
(b) बंगाल विभाजन
(c) होम रूल आंदोलन
(d) उपयुक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
27. 1906 ई० मे आयोजित भारतीय राष्ट्रीय कॉंग्रेस के कलकता अधिवेशन मे भारत के लिए स्वराज्य का झण्डा किसके द्वारा फहराया गया था ?
(A) ए० ओ० ह्यूम
(b) दादाभाई नौरोजी
(c) जी० के० गोखले
(d) उपयुक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
28. स्वतंत्रता संग्राम के दौरान भारतीयों राज्यों (कश्मीर, निजाम के हैदराबाद, श्रावणकोर आदि जैसे भारतीय शासकों द्वारा शासित राज्यों ) मे एक समानांतर आंदोलन शुरू किया गया था । उसका नाम था
(A) राज्य जन आंदोलन
(b) प्रजा मण्डल आंदोलन
(c) स्वराज आंदोलन
(d) उपयुक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
29. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के बारे मे निम्नलिखित मे से कौन सा कथन सही नहीं है ?
(A) चौरी चौरा कांड के कारण गांधी जी ने असहयोग आंदोलन से हाथ खींच लिया था ।
(b) गांधीजी ने अपना पहला प्रमुख सार्वजनिक भाषण बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय मे दिया था
(c) वर्ष 1921 मे महात्मा गांधी को गिरफ्तार कर लिया गया था ।
(d) उपयुक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
30. अबुल कलाम आजाद के द्वारा किस पत्रिका को संपादित किया गया था ?
(A) द कॉमरेड
(b) अल-हिलाल
(c) जमींदार
(d) उपयुक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
31. 19वी शताब्दी के अंत मे इतिहास के अध्ययन ने भारत मे राष्ट्रीयता की भावना पैदा करने मे किस प्रकार मदद की ?
(A) इतिहास की पुनरव्याख्या करके और अंग्रेजों द्वारा भारतीयों को पिछड़ा, आदिम और खुद पर शासन करने मे असमर्थ के रूप मे चित्रित करने का खंडन करके
(b) भारत के गौरवशाली अतीत के बारे मे लिखकर और लोगों से उनकी उपलब्धियों पर गर्व करने का आग्रह करके
(c) ब्रिटिश शासन के तहत दयनीय स्थितियों को बदलने और संघर्ष करने के लिए लोगों से आग्रह करके
(d) उपयुक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
32. नगरों मे असहयोग आंदोलन के संबंध मे निम्नलिखित मे से कौन – से कथन सही नहीं है ?
- आंदोलन मे केवल उच्च जातियों और अमीरों ने भाग लिया ।
- मद्रास की जस्टिस पार्टी द्वारा भी काउंसिल के चुनाओ का बहिष्कार किया गया ।
- हजारों छात्रों ने सरकारी नियंत्रण वाले स्कूलो को छोड़ दिया, प्रधानाध्यापको और शिक्षकों ने इस्तीफा दे दिया और वकीलों ने अपनी प्रैक्टिस छोड़ दी
(A) केवल 1 और 3
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 2
(d) उपयुक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
33. ”एक सन्यासी जो फ़िजी मे एक गिरमिटिया मजदूर के रूप मे काम करने के बाद उस जिले मे अपनी पीठ पर तुलसीदास रामायण की एक प्रति लेकर आया था, जिससे वह ग्रामीण श्रोताओ को छंद सुनाता था । ” यहाँ जिस किसान नेता का जिक्र है, वह है
(A) झींगुर सिंह
(b) यदुनन्दन शर्मा
(c) बाबा राम चंद्र
(d) उपयुक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
34. ऑल इंडिया हरिजन संघ की स्थापना 1932 मे किसके द्वारा की गई थी ?
(A) जगजीवन राम
(b) महात्मा गांधी
(c) डॉ० बी० आर० अंबेडकर
(d) उपयुक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
35. 20 फरवरी 1947 को प्रधानमंत्री एटली ने भारत से ब्रिटिश शासन को कब तक वापस लेने की घोषणा की थी ?
(A) अगस्त 1947
(b) जनवरी 1948
(c) जून 1948
(d) उपयुक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
36. स्वराज दल की स्थापना बिहार मे किसने की थी ?
(A) श्री कृष्ण सिंह
(b) रामलाल शाह
(c) बंकिम चंद्र मित्र
(d) उपयुक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
37. नमक सत्याग्रह के दौरान बिहार के लोगों ने नमक बनाने के साथ – साथ सरकार के विरुद्ध किस कर का विरोध करने का विकल्प चुना ?
(A) हाथी
(b) विकास
(c) मलबा
(d) उपयुक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
38. श्री कृष्ण सिंह द्वारा गठित बिहार की निर्वाचित सरकार ने फरवरी 1938 मे किस कारण इस्तीफा दे दिया ?
(A) भारत की आजादी के आंदोलन मे भाग लेने के कारण
(b) राजनीतिक कैदियों को छोड़ने के कारण
(c) गांधीजी द्वारा ब्रिटिश के विरुद्ध सत्याग्रह आंदोलन के कारण
(d) उपयुक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
39. किसने चंपारण सत्याग्रह के दौरान बिहार मे गांधीजी की जान बचाई थी ?
(A) बतक मियां
(b) हामिद अंसारी
(c) रवींद्र पाठक
(d) उपयुक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
40. असहयोग आंदोलन के दौरान किसने बिहार मे किसानों की अगुआई की ?
(A) स्वामी विद्यानंद
(b) राज कुमार शुक्ल
(c) श्री कृष्ण सिंह
(d) उपयुक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
41. प्राचीन काल मे गंगा के दक्षिण क्षेत्र को क्या कहा जाता था ?
(A) तक्षशिला
(b) चोल
(c) अनंत
(d) उपयुक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
42. भारतीय उपमहाद्वीप मे लोहे का प्रयोग कब शुरू हुआ ?
(A) प्राय: 12000 वर्ष पूर्व
(b) प्राय: 6000 वर्ष पूर्व
(c) प्राय: 9000 वर्ष पूर्व
(d) उपयुक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
43. दूसरी शताब्दी के आसपास रचित संस्कृत के शिलालेख के अनुसार, सुदर्शन झील, एक कृत्रिम जलाशय, की मरम्मत किसने की थी ?
(A) कनिष्क
(b) रुद्रदमन
(c) हर्ष
(d) उपयुक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
44. झांसी के पास देवगढ़ का मंदिर और इलाहाबाद के पास गढ़वा मंदिर मे बनी मूर्तिया किस कला के महत्वपूर्ण अवशेष है ?
(A) गुप्त कला
(b) मौर्य कला
(c) राष्ट्रकूट कला
(d) उपयुक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
45. निम्नलिखित मे से किस युद्ध मे मुख्य विरोधियों का सही उल्लेख नहीं किया गया है ?
(A) पानीपत का प्रथम युद्ध — बाबर और इब्राहीम लोदी
(b) पानीपत का द्वितीय युद्ध — टीपू सुल्तान और मराठा
(c) हल्दीघाटी का युद्ध — महाराणा प्रताप और अकबार
(d) उपयुक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
46. दिल्ली सल्तनत के दौरान ‘मुकद्दम या चौधरी’ पद का इस्तेमाल किनके लिए किया जाता है ?
(A) राजस्व अधिकारी
(b) गाव के लेखाकार
(c) गाव के सरपंच
(d) उपयुक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
47. तबकात-ए -अकबरी, जिसे कभी कभी अबुल फजल के अकबरनामा से अधिक विश्वसनीय माना जाता है, किसके द्वारा लिखा गया था ?
(A) निजामुद्दीन अहमद
(b) अब्दुल हामिद लाहौरी
(c) गुलबदन बेगम
(d) उपयुक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
48. इनमे से किस प्रसिद्ध शासक ने अपनी माता के नाम पर विजयनगर के पास नागालपुरम की एक उपनगरीय बस्ती की स्थापना की थी ?
(A) हरिहर
(b) बुक्का
(c) कृष्णदेवराय
(d) उपयुक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
49. 1940 मे पटना महिला महाविद्यालय की स्थापना निम्नलिखित मे से किस समाज द्वारा की गई थी ?
(A) सोसायटी ऑफ जिसस
(b) आयरिश क्रिश्चियन ब्रदर्स
(c) सिस्टर्स ऑफ द एपोस्टोलिक कार्मेल
(d) उपयुक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
50. इनमे से किसने 1947 मे भारत और पाकिस्तान के बीच अंतर्राष्ट्रीय सीमाएं खींचने के लिए स्थापित की गई दो सीमा आयोगों का नेतृत्व किया था ?
(A) ए० पी० मून
(b) ए० वी० अलेक्जेंडर
(c) सिरिल रेडक्लीफ़
(d) उपयुक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
51. किसने बंगाल मे म्हालवारी बंदोबस्त प्रणाली की शुरुआत की ?
(A) लॉर्ड कार्नवालिस
(b) हॉल्ट मैकर्जी
(c) लॉर्ड हेस्टिंग
(d) उपयुक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
52. 1940 मे बिनोबा भावे ने ब्यक्तिगत सत्याग्रह कहाँ से आरंभ किया ?
(A) खेड़ा जिले मे नाड़ियाद, गुजरात
(b) पावनर, महाराष्ट्र
(c) पुत्रपरा-वायलर, केरल
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
53. 1918 मे मॉर्टफोर्ड सुधारों पर काँग्रेस ने एक महत्वपूर्ण रुख अपनाया, जिसके कारण पुराने उदारवादी अवशेष (सप्रू, जयकर और चिंतामणी) टूट गए, जिन्होंने गठन किया
(A) भारत सेवक समाज का
(b) स्वराज पार्टी का
(c) इंडियन नैशनल लिबरल फेडरेसन का
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
54. कैबिनेट मिशन निम्नलिखित मे से किसके लिए भारत भेजा गया था ?
- एक राष्ट्रीय सरकार की स्थापना के लिए
- सता के हस्तांतरण के लिए एक संवैधानिक व्यवस्था तैयार करने के लिए
- पाकिस्तान के लिए जिन्ना की मांग के ब्यौरों पर काम करने के लिए
(A) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 3
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
55. इनमे से किसने हुमायूँ को यह प्रस्ताव दिया था की यदि उसे बंगाल पर अधिकार करने दिया गया तो वह बिहार को समर्पित कर देगा और 10 लाख दिनार की वार्षिक श्रद्धांजलि अर्पित करेगा ?
(A) शेर खान
(b) बैरम खान
(c) बहादुर साह
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
56. विक्रमशीला विश्वविद्यालय किनके द्वारा स्थापित किया गया था ?
(A) धर्मपाल
(b) देवपाल
(c) गोपाल
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
57. इनमे से बिहार के प्रथम राज्यपाल कौन थे ?
(A) सर जेम्स डेविड सिफटन
(b) सर हयुग डौ
(c) सर मौरिस गार्नियर हैलेट
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
58. महात्मा गांधी एण्ड बिहार, सम रेमिनिसनसेस के लेखक कौन थे ?
(A) जेपी नारायण
(b) कर्पूरी ठाकुर
(c) डॉ राजेन्द्र प्रसाद
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
59. बिहार का सबसे पुराना गिरजाघर कौन सा है ?
(A) ल्यूक चर्च
(b) स्टीफेन चर्च
(c) पादरी की हवेली
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
60. दिवंगत अभिनेता कुमुदलाल गांगुली, जिन्हे उनके मंचीय नाम अशोक कुमार से भी जाना जाता है, का जन्म बिहार के निम्नलिखित मे से किस शहर मे हुआ था ?
(A) मुंगेर
(b) भागलपुर
(c) पटना
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e)उपर्युक्त मे से कोई नहीं
61. निम्नलिखित मे से किस केन्द्रीय मंत्रालय ने हाल ही मे 2022 मे युवा 2.0 योजना का शुभारंभ किया ?
(A) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
(b) शिक्षा मंत्रालय
(c) आयुष मंत्रालय
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
62. गृह मंत्रालय ने नवंबर 2022 को देश की कितनी भाषाओ की फील्ड विडिओग्राफी के साथ भारतीय मातृभाषा सर्वेक्षण कार्य को पूरा किया है ?
(A) 40
(b) 233
(c) 576
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
63. निम्नलिखित मे से किस समिति ने 1 जनवरी 2026 से पूर्ण मूल्य निर्धारण स्वतंत्रता की सिफारिश करते हुए गैस मूल्य निर्धारण पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत की है ?
(A) अरुण गोयल समिति
(b) किरीट पारिख समिति
(c) पी के मोहती समिति
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
64. निम्नलिखित मे से किस शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण, 2022 के अनुसार पाँच सितारा कचरा-मुक्त शहर रैंक से सम्मानित नहीं किया गया था ?
(A) सूरत
(b) भोपाल
(c) नवी मुंबई
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
65. प्रधानमंत्री ने निम्नलिखित मे से किस स्थान पर पहला ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा ‘डोनी पोलो हवाई अड्डे’ का उद्धघाटन किया ?
(A) ढोलका
(b) ईटानगर
(c) डिब्रूगढ़
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
66. किस जानवर को नवंबर 2022 मे भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण द्वारा एक खाद्य पशु के रूप मे अनुमोदित किया गया है ?
(A) हिमालयी याक
(b) माउटेन बकरी
(c) हिमालयी तहर
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
67. भारत का पहला फ्लोटिंग वितीय साक्षरता शिविर हाल ही मे इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक द्वारा निम्नलिखित मे से किस स्थान पर आयोजित किया गया था ?
(A) श्रीनगर
(b) अंडमान द्वीप समूह
(c) केरल
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
68. भारत के राष्ट्रपति ने निम्नलिखित मे से किस आईआईटी मे ‘परम कामरूप’ सुपरकंप्युटर सुविधा का उद्घाटन किया ?
(A) खड़गपुर
(b) बंबई
(c) गुवाहाटी
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
69. 8 अकटूबर 2022 को मनाए गए 90 वे भारतीय वायु सेना दिवस पर अस्सी वायुयानों के घंटेभर का हवाई प्रदर्शन निम्नलिखित मे से किस स्थान पर आयोजित किया गया था ?
(A) गेटवे ऑफ इंडिया, मुंबई
(b) डल झील, जम्मू और कश्मीर
(c) सुखना झील, चंडीगढ़
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
70. भारत सरकार के पोषण अभियान के तहत वर्ष के किस महीने को राष्ट्रीय पोषण माह या नैशनल नूट्रिशन मंथ के रूप मे मनाया जाता है ?
(A) मई
(b) सितंबर
(c) जुलाई
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
71. चीन के तियांगोग अंतरिक्ष स्टेशन के हालही मे लॉन्च किए गए अंतिम मॉड्यूल का नाम क्या है ?
(A) तियान्हे
(b) वेंटियन
(c) मेंगटियन
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
72. निम्नलिखित मे से कौन स विश्व का सबसे बड़ा ज्वालामुखी है, जो पिछले 38 वर्षों मे पहली बार फूटा था ?
(A) माउंट सेंट हेलेन्स
(b) मौना लोआ
(c) हलेअकाला
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
73. इनमे से किसे हाल ही मे उनके उपन्यास, द सेवन मूनस ऑफ माली अलमेडा के लिए 2022 का बूकर पुरस्कार मिला ?
(A) माइकल ओंडाटजे
(b) प्रदीप मैथ्यू
(c) शोहान करुणातिलक
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
74. विश्व अंतरिक्ष सप्ताह, 2022 की थीम क्या थी ?
(A) अंतरिक्ष मे औरते
(b) उपग्रह जीवन को बेहतर बनाते है
(c) अंतरिक्ष और निरन्तरता
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
75. निम्नलिखित मे से किस लैबोरेट्री ने दिसम्बर 2022 मे एक एतिहासिक नाभिकीय संलयन सफलता का दावा किया था ?
(A) लॉरेंस लिवरमोर नैशनल लैबोरेटरी
(b) ओक रिज नैशनल लैबोरेटरी
(c) लॉस अलामोस नैशनल लैबोरेटरी
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
76. कोलिन्स डिक्शनरी का वर्ड आफ द इयर 2022 निम्नलिखित में से कौन-सा हैं?
(A) Permacrisis
(b) Carolean
(c) Lawfare
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
77. निम्नलिखित में से किस देश ने सेनेगल के साथ मिलकर COP27 के दौरान अंतर्राष्ट्रीय सूखा लचीलापन गठबंधन का शुभारंभ किया?
(A) इटली
(b) जर्मनी
(c) स्पेन
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
78. भारत में पहली बार किस देश के दूतावास ने ‘निहोन्शु’ के लिए जी0 आइ0 टैग के लिए आवेदन किया था?
(A) चीन
(b) जापान
(c) दक्षिण कोरिया
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
79. निम्नलिखित में से किस अंतरिक्ष एजेंसी ने यह घोषणा की कि उसने अपने EQUULEUS अंतरिक्ष यान को आगे बढ़ाने के लिए भाप का सफलतापूर्वक उपयोग किया हैं?
(A) नासा (NASA)
(b) सुपारको (SUPARCO)
(c) जाक्सा (JAXA)
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
80. अक्टूबर 2022 में लॉन्च किए गए टेस्ला हृूामनाॅइड रोबोट का क्या नाम हैं?
(A) आप्टिमस
(b) ऐटलस
(c) पेपर
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
81. पहला ‘तैरता हुआ सौर ऊर्जा संयंत्र’ बिहार में किस राज्य स्थान पर बनाया गया है?
(A) दिलबरपुर, दरभंगा
(b) जमालपुर, दरभंगा
(c) कदीराबाद, दरभंगा
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
82. वर्ष 2019-2020 के आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार, किस जिले की प्राप्ति व्यक्ति आय सबसे काम हैं?
(A) शिवहर
(b) अररिया
(c) सीतामढ़ी
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
83. वर्ष 2020-2021 के लिए नीति आयोग एस0 डी0 जी0 रिपोर्ट के अनुसार, बिहार राज्य का स्कोर कितना रहा?
(A) 100 में से 22
(b) 100 में से 35
(c) 100 में से 52
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
84. खेलो इंडिया महिला टूर्नामेंट में पहली बार किस खेल को शामिल किया गया हैं?
(A) क्रिकेट
(b) तीरंदाज
(c) ट्रैक सायक्लिंग
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
85. निम्नलिखित में से कीसे अगस्त 2022 में भौगोलिक संकेतक (जी0 आइ0) टैग से सम्मानित किया गया है?
(A) बिहार के सिक्कि घास उत्पाद
(b) बिहार का एप्लिक (खतवा) वर्क
(c) मिथिला मखाना
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
86. निम्नलिखित में से किसे वार्स 2022 में यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में जोड़ा गया हैं?
(A) लंगट सिंह कॉलेज में खगोलीय वेधशाला
(b) बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर परिसर
(c) नालंदा में नालंदामहाविहार का पुरातात्विक स्थल
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
87. बिजनेस रिफाॅमर्स ऐक्शन प्लान (बी0 आर0 ए0 पी0) द्वारा वर्ष 2020 में व्यापार करने में आसानी में बिहार ने 36 राज्यों में _ रैंक हासिल की |
(A) 23वीं
(b) 24वीं
(c) 25वीं
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
88. 28 नवंबर, 2022 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा गंगा जल आपूर्ति योजना का उद्घाटन किस स्थान पर किया गया था?
(A) लखीसराय
(b) राजगीर
(c) बोधगया
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
89. निम्नलिखित में से किस एसोसिएशन\ बोर्ड ने अक्टूबर 2022 में पुरुष और महिला खिलाड़ियों के लिए समान वेतन की घोषणा की?
(A) बिहार क्रिकेट एसोसिएशन
(b) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड
(c) गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
90. पिछले दस वर्षों में राज्य का शहरीकरण बहुत तेजी से बढा हैं| 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में शहरीकरण का स्तर _ प्रतिशत था, जो बढ़कर वर्तमान में _ प्रतिशत हुआ हैं?
(A) 11.3, 15.3
(b) 12.2, 13.1
(c) 14.4, 15.5
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
91. अटाॅक में अपनी पहाड़ी यात्रा के अंत में सिंधु नदी अफगानिस्तान की किस नदी से जुड़ती हैं?
(A) अमु दरिया
(b) हेलमंद नदी
(c) काबुल नदी
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
92. निम्नलिखित में से कौन-से विश्व में सुप्रचारित वन्यजीव अभियान है, जिसे 1973 में शुरू किया गया था?
(A) प्रोजेक्ट टाइगर
(b) लायन प्रोजेक्ट
(c) सुंदरबन परियोजना
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
93. क्षोभमंडल के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य हैं?
(A) यह वायुमंडल की सबसे ऊपरी परत है |
(b) इस परत का तापमान ऊंचाई के साथ बढ़ता है |
(c) इसकी औसत ऊंचाई 13 कि0 मी0 हैं |
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
94. पैंजिया से टूटे हुए दक्षिणी महाद्वीप को क्या कहते हैं?
(A) लाॅरेशिया
(b) गोंडवानालैंड
(c) प्रशांत महासागर
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
95. आर्कटिक क्षेत्र और अंटार्कटिका महाद्वीप किसके निकट स्थित हैं?
(A) सहारा रेगिस्तान
(b) उत्तरी और दक्षिणी ध्रुव
(c) अमेज़न बेसिन
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
96. म्यांमार के साथ भारत के किन राज्यों की सीमाएं मिलती हैं?
(A) अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम
(b) अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मिज़ोरम
(c) मणिपुर, मिज़ोरम, नागालैंड, त्रिपुरा
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
97. निम्नलिखित में से कौन-सा समुद्री जैव विविधता के दृष्टिकोण से दुनिया का सबसे समृद्ध क्षेत्र है, जिसमे ज्वारनदमुख, समुद्र तट, निकटवर्ती पर्यावरण के जंगल, समुद्री घास, प्रवाल भित्तिया, नामक दलदल और मैग्रोव के साथ 21 द्वीप शामिल हैं?
(A) मन्नार खाड़ी बायोस्फीयर रिजर्व
(b) नंदा देवी बायोस्फीयर रिजर्व
(c) सुंदरबन बायोस्फीयर रिजर्व
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
98. कोपेन की वर्गीकरण योजना के अनुसार उत्तर प्रदेश और बिहार किस प्रकार के जलवायु प्रदेश में आता हैं?
(A) Cwg
(b) Aw
(c) Dfc
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
99. भारत के क्षेत्रीय सीमा, तट से कितने समुद्री मील\कि0 मी0 तक समुद्र की ओर फैली हुई हैं?
(A) 16 समुद्री मील (लगभग 25.9 कि0 मी0)
(b) 12 समुद्री मील (लगभग 21.9 कि0 मी0)
(c) 10 समुद्री मील (लगभग 19.9 कि0 मी0)
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
100. भारत में निम्नलिखित में से कौन-सी नदी घाटी कोयले के भण्डारों से समृद्ध हैं?
(A) दामोदर नदी घाटी
(b) सोन नदी घाटी
(c) महानदी नदी घाटी
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
101. भारत में चीनी उधोग के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही हैं?
(A) यह वजन कम करने वाला उधोग हैं |
(b) उत्तर प्रदेश चीनी का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक हैं |
(c) महाराष्ट्र देश में अग्रणी चीनी उत्पादक के रूप में उभरा हैं |
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
102. ग्रीष्म के अंत में पूर्व-मानसून वर्षा होती है जो केरल और कर्नाटक के तटीय क्षेत्रों में एक सामान्य घटना है| इसे स्थानीय रूप से किस नाम से जाना जाता हैं?
(A) ब्लाॅसम शावर्स
(b) नाॅरवेस्टर्स
(c) मैंगो शावर्स
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
103. वातावरण मुख्य रूप से किसके द्वारा गर्म होता हैं?
(A) लघु-तरंग सौर विकिरण
(b) परावर्तित सौर विकिरण
(c) दीर्घ-तरंग स्थलीय विकिरण
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
104. भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य की सीमा बिहार में अधिकतम जिलों से लगती हैं?
(A) उत्तर प्रदेश
(b) झारखंड
(c) पश्चिम बंगाल
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
105. निम्नलिखित में से कौन-सा भागलपुर से मिर्जा चेउकी की ओर रेलमार्ग में बिहार का अंतिम रेलवे स्टेशन हैं?
(A) पीरपंती रेलवे स्टेशन
(b) अम्मापाली रेलवे स्टेशन
(c) कहलगाॅव रेलवे स्टेशन
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
106. बिहार में खनिज उत्पादन के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. रोहतास में पायराइट का सर्वाधिक भंडार हैं |
2. चूना-पत्थर कैमूर (भभुआ), मुंगेर एवं रोहतास जिलों में पाया जाता है |
3. जमुई जिले में सोने के भंडार पाए जाते है |
उपर्युक्त में से कौन-सा\से कथन सही है\हैं?
(A) केवल 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 1 और 3
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
107. बिहार में बहने वाली पवित्र नदी फल्गु निम्नलिखित में से किन नदियों के संगम से बनती हैं?
(A) लीलाजन और सोन नदी
(b) सोन और मोहाना नदी
(c) मोहाना और लीलाजन नदी
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
108. बिहार में निम्नलिखित में से किस स्थान पर पहली बार चाय बागानों की स्थापना की गई?
(A) ठाकुरगंज
(b) बहादुरगंज
(c) सुपौल
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
109. बिहार के निम्नलिखित जिलों का आरोही दशकीय जनसंख्या वृद्धि (2001-2011) के अनुसार सही क्रम चुनिये |
(A) सिवान < किशनगंज < मधेपुरा
(b) मधेपुरा < किशनगंज < सिवान
(c) किशनगंज < मधेपुरा < सिवान
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
110. बिहार में कृषि-आधारित उधोगो में किस खाध उधोग का प्रभुत्व हैं?
(A) अनाज-आधारित उधोग
(b) दाल उधोग
(c) गन्ना उधोग
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
111. 20 से0 मी0 फोकस दूरी के एक उत्तल लेंस की सतह पर सफेद घोड़े का प्रतिबिंब बनाने के लिए बड़ी संख्या में काले रंग की पतली पट्टीयां बनाई जाती है| वह प्रतिबिंब कैसा होगा?
(A) काली पट्टियों का एक ज़ेबरा
(b) काली पट्टियों का एक घोड़ा
(c) काम चमकने वाला एक घोड़ा
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
112. ध्वनि की तीक्ष्णता किसके द्वारा निर्धारित की जाती हैं?
(A) ध्वनि का आयाम
(b) ध्वनि का तरंगदैर्य
(c) ध्वनि का वेग
d(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
113. निम्नलिखित में से कौन-सा फोटो-इलेक्ट्रिक उपकरण डिजिटल अनुप्रयोगो के लिए सबसे उपयुक्त हैं?
(A) फोटो-वोल्टिक
(b) फोटो-उत्सर्जक
(c) फोटो-डायोड
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
114. बाॅल बेयरिंग का उपयोग स्थैतिक घर्षण को निम्नलिखित में से किसमें परिवर्त्तित करने के लिए किया जाता हैं?
(A) कर्षण (ड्रैग)
(b) सर्पी घर्षण
(c) रोलिंग घर्षण
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
115. फुटबॉल के खेल में एक गोलकीपर फुटबॉल को गोल में पकड़ने के बाद अपने हाथों को पीछे की ओर खींचता है| यह गोलकीपर को किस प्रकार सक्षम बनाता है?
(A) फुटबॉल पर अधिक बल लगाने में
(b) फुटबॉल द्वारा हाथों पर लगाए गए बाल को बढ़ाने में
(c) संवेग परिवर्तन की दर को काम करने में
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
116. निम्नलिखित में से कौन-सा एक रेडियोधर्मी तत्व द्वारा उत्सर्जित धनात्मक रूप से आवेशित कण हैं?
(A) बीटा किरण
(b) अल्फा किरण
(c) कैथोड किरण
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
117. केंद्राभिमुखी बल किसके लिए जिम्मेदार हैं?
(A) वस्तु को वृत्ताकार पथ पर गतिमान रखना
(b) वस्तु को सीधी रेखा के साथ उड़ाना
(c) अंतरिक्ष में वस्तु की स्वतंत्र गति
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
118. निम्नलिखित मे से किस ऊर्जा परिवर्तन में घर्षण बल शामिल होता हैं?
(A) स्थितिज ऊर्जा से ध्वनि ऊर्जा
(b) रासायनिक ऊर्जा से ऊष्मा ऊर्जा
(c) गतिज ऊर्जा से ऊष्मा ऊर्जा
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
119. एक बस सीधे रास्ते पर चल रही है और अचानक दाई ओर एक तेज मोड़ लेती हैं| बस में बैठे यात्री
(A) आगे की ओर गिरेंगे
(b) बाई ओर झुकेंगे
(c) दाई ओर झुकेंगे
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
120. एक संगीत कार्यक्रम में आर्कस्ट्रा बजाने से पहले, एक सितार-वादक तनाव को समायोजित करने की कोशिश करता है और स्ट्रिंग को उपयुक्त रूप से बाँधता है| ऐसा करके वह क्या ठीक करने की कोशिश करता हैं?
(A) ध्वनि का आयाम
(b) ध्वनि की तीव्रता
(c) अन्य वाध यंत्रों की आवृत्ति के साथ सितार स्ट्रिंग की आवृत्ति
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
121. पदार्थ के एक रूप का कोई निश्चित आकार नहीं होता है, लेकिन इसका एक निश्चित आयतन होता है| पदार्थ के इस रूप का एक उदाहरण है
(A) क्रिप्टन
(b) मिट्टी का तेल
(c) कार्बन स्टील
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
122. कुछ धातु आक्साइड अम्ल और क्षार के साथ अभिक्रिया कर नमक और पानी बनाते हैं| इन्हे उभयधर्मी आक्साइड कहते है| उभयधर्मी आक्साइड उदाहरण है
(A) AI2O3 और ZnO
(b) AI2O3 और CuO
(c) CuO और ZnO
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
123. कौन-सी गैस अपने ग्रीनहाउस प्रभाव से ग्लोबल वार्मिंग में योगदान करती हैं?
(A) नाइट्रास आक्साइड
(b) मीथेन
(c) कार्बन डाइआक्साइड
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
124. अम्ल धातु कार्बोनेट से अभिक्रिया कर ___ गैस मुक्त करते हैं?
(A) CO2
(b) CO
(c) H2
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
125. HOOCCOOH को कौन-सा अम्ल कहा जाता हैं?
(A) आक्सेलिक अम्ल
(b) ऐसीटिक अम्ल
(c) कार्बोनिक अम्ल
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
126. आपको तीन परखनलियाँ डी गई हैं| उनमें से एक में आसुत जल है और अन्य दो में से एक में अम्लीय विलियन तथा दूसरे में क्षारीय विलियन है| इनमे से किसमें लाल लिटमस नीला हो जाएगा?
(A) अम्ल
(b) क्षार
(c) आसुत जल
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
127. ऐसीटिक अम्ल की गंध किसके समान होती है?
(A) टमाटर
(b) मिट्टी का तेल
(c) सिरिका
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
128. शुष्क HCL गैस, शुष्क लिटमस पत्र का रंग क्यों नहीं बदलती?
(A) सूखी HCL गैस की उपस्थिति में नीला लिटमस सूख जाता है|
(b) कोई H3O+ आयन मौजूद नहीं होंगे| लिटमस केवल H3O+ आयन उपस्थिति में रंग बदलता है|
(c) HCL गैस निर्जलीकरण एजेंट के रूप में कार्य करती हैं|
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
129. विषम का पता लगाइए |
(A) सीमेंट की सेटिंग
(b) कोयले का जलना
(c) फल का पकना
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
130. हीरे और ग्रेफ़ाइट के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य हैं?
(A) उनके पास समान क्रिस्टल संरचना है|
(b) उनके पास समान डिग्री की कठोरता है|
(c) उनकी विधुत चालकता समान होती है|
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
131. किसमें परिवर्तन के कारण रंध्र खुलते या बंद होते हैं?
(A) कोशिकाओ की प्रोटीन संरचना
(b) कोशिकाओ में पानी की मात्रा
(c) कोशिकाओ में न्यूक्लियस की स्तिथि
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
132. क्लोरोफिल सूर्य के प्रकाश के ____ तरंगदैर्य को अवशेषित करता हैं|
(A) हरे और नीले
(b) हरे और लाल
(c) लाल और नीले
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
133. निम्नलिखित में कौन-सा मेल सही नहीं हैं?
(A) आधार के पास शाखाओं के साथ मोटा, कठोर तना : पेड़
(b) कमजोर तना जो सीधा खड़ा नहीं हो सकता :लता
(c) पर्णवृंत : पत्ती को ताने से जोड़ता है
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
134. सक्शन पल के कारण पेड़ों में पानी बहुत ऊँचाई तक पहुँच जाता है, जिसका कारण है
(A) अवशोषण
(b) वाष्पोत्सर्जन
(c) वाष्पीकरण
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
135. निम्नलिखित में से कौन-सा क्लोरोप्लास्ट का एक लक्षण है, जो उसे स्व-प्रतिकृति के योग्य बनाता हैं?
(A) केवल डी0 एन0 ए0 की उपस्तिथि
(b) आर0 एन0 ए0 की अनुपस्तिथि
(c) डी0 एन0 ए0 और आर0 एन0 ए0 दोनों की उपस्तिथि
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
136. कंकाल के वे हिस्से, जो हड्डियों की तरह सख्त नहीं होते है और जो मोड़े जा सकते है, वे है
(A) कार्पल्स
(b) कार्टीलेज
(c) वर्टीब्रे
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
137. लाइकेन में, एक क्लोरोफिल-युक्त पार्टनर, ______ एक-साथ रहते हैं|
(A) कवक और बैक्टीरिया
(b) शैवाल और वायरस
(c) शैवाल और कवक
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
138. मादा एनोफिलीज को मादा क्यूलेक्स से अलग किया जा सकता है क्योंकि यह बैठती हैं
(A) अध:स्तर के साथ एक कोण पर
(b) अध:स्तर की सतह के समानांतर
(c) अध:स्तर की सतह के समकोण पर
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
139. शरीर की प्रतिरोधक क्षमता से जुड़ा सबसे महत्त्वपूर्ण कोशिका प्रकार है
(A) प्लेटलेट
(b) लिम्फोसाइट
(c) आर0 बी0 सी0
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
140. मानव शरीर की मांसपेशियों के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत हैं?
(A) मांसपेशियाँ जोड़े मे काम करती है
(b) सिकुड़ने पर मांसपेशियाँ छोटी, सख्त और मोटी हो जाती हैं|
(c) मांसपेशियाँ केवल हड्डी को धक्का दे सकती हैं|
(d) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
Leave a comment